Monday, April 30, 2018

Up Board Result 2018

               Up Board Result 2018
Up Board का Result आ चुका है उन students को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने मेहनत के बदौलत पास हो गए है। और मुझे पूरा भरोसा है वो भविष्य में भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करेंगे और आगे भी कामयाब होंगे।


और फेल होने वाले साथियों के साथ भी मैं खड़ा हूँ
याद रखो दोस्तों फेल होकर जो पास 
होता है वो एक दिन ज़रूर बड़ा आदमी
बनता है।
दिल छोटा ना करो फिर पढ़ो फिर इम्तेहान दो
ज़रूर पास होंगे।

#बिल_गेट्स
दुनिया के सबसे अमीर इंसान बनने से पहले बिल गेट्स ने हावर्ड कॉलेज में बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपना पहला बिज़नेस शुरू किया जो बुरी तरह असफल साबित हुआ।

 #अल्बर्ट_आइंस्टीन
दुनिया में जीनियस के तौर पर पहचाने जाने वाले वैज्ञानिक आइंस्टीन चार साल तक बोल और सात साल की उम्र तक पढ़ नहीं पाते थे. इस कारण उनके मां-बाप और शिक्षक उन्होंने एक सुस्त और गैर-सामाजिक छात्र के तौर पर देखते थे. इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया और ज़्यूरिच पॉलिटेक्निक में दाखिला देने से इंकार कर दिया गया. इन सब के बावजूद वे भौतिक विज्ञान की दुनिया में सबसे बड़ा नाम साबित हुए।

#वॉल्ट_डिज़्नी
नौकरी के दौरान वॉल्ट डिज़्नी को अख़बार के संपादक ने ये कहकर निकाल दिया कि उनके पास कल्पनाशीलता और नए विचार नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने व्यवसाय शुरु किए लेकिन दिवालिए हो गए. इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उनके नाम से एक पूरा साम्राज्य चलता है जिसके हम सब गवाह हैं।

3 comments:

Salaam.Salaam kya hai? Salaam kise kahte hai? Salaam ka sahi Alfaaz.सलाम । सलाम क्या है ? सलाम किसे कहते हैं ? सलाम का सही अल्फाज।

  अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल लाहि व बरकातुह Assalamualaikum warahmatullahi wabarakatuhu  मेरे प्यारे दोस्तों,  आज हम जानेंगे सलाम के बारे में।...