Monday, November 30, 2020

तैरती हुई मस्जिद

 Eagle Network and

By Shahina, Delhi -53


तैरती हुई मस्जिद

दोस्तों आज हम बात करेंगे हज़रत फ़ात्मातुज़हरा मस्जिद या मस्जिदे रहमत के बारे में इससे 

पहले  हम दो मस्जिदों का जिक्र पढ़ चुके हैं जिसके लिंक 

पोस्ट के आखिर में मौजूद हैं  जिसमे #मिट्टी_वाली_मस्जिद और #नीली_मस्जिद का ज़िक्र है।




आज हम बात कर रहे हैं मस्जिद ए रहमा की इसे तैरने वाली मस्जिद भी कहा जाता है जैसा कि आप तस्वीर में देख रहे हैं यह समंदर के ऊपर बनाई गई है इसमें एक वक्त में 2300 इबादत गुजार एक साथ इबादत कर सकते हैं यह मस्जिद सऊदी अरब के जिद्दा शहर में सन1985 में तामीर की गई।


सतह समंदर पर 2400 स्क़वायर मीटर की बनने वाली ये दुनिया की पहली आलीशान मस्जिद है।इसके बाहरी हिस्से में 52 गुम्बद बनाये गए हैं जबकि इस मस्जिद में कुल 56 खिड़कियां हैं।

 शाम के वक़्त डूबते सूरज की रौशनी में लाल सागर के ऊपर बनी इस मस्जिद की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है अगर आप जिद्दा शहर में है तो आपको ज़रूर इस मस्जिद में एक बार नमाज़ अदा करनी चाहिए।

आज की कड़ी में बस इतना ही 

#पंजपूरा_की_आवाज़ आपके लिए लाएंगे एक नई मस्जिद की जानकारी तब तक के लिए इजाजत दीजिये

 अल्लाह हाफिज।

मोहम्मद मुर्शीद


No comments:

Post a Comment