Thursday, November 19, 2020

World's largest earthen mosque. दुनिया की सबसे बड़ी मिट्टी की मस्जिद

Eagle Network sbz

By Shahina, Delhi-53

 दुनिया की सबसे बड़ी #मिट्टी_की_मस्जिद

आज हम बात करेंगे मिट्टी से बनी हुई उस शानदार मस्जिद के बारे में जिसके बारे में शायद ही ज़्यादा लोग जानते हों।

ये मस्जिद #जीने  में मौजूद है जो अफ्रीकी देश #माली का एक छोटा सा शहर है।



इस शहर की खास बात यहां की जामा मस्जिद है जो मिट्टी के कच्ची ईंटों से बनी दुनिया की सबसे बड़ी जामा मस्जिद है।

इस पर लेप भी मिट्टी का किया गया है जो इसकी खूबसूरती में 

चार चांद लगाता है। इस मस्जिद को सूडानी आर्किटेक्चर का सबसे बड़ा फन करार दिया जाता है।

यही वजह है कि यूनेस्को ने 1988 में #जीने को क़दीम शहरों के जुमरे में शामिल कर लिया था।

इतिहास पर नज़र डालें जब यहाँ का बादशाह कुंबुरा इस्लाम से मुतास्सिर(प्रभावित) हुआ तो उसने इस्लाम कबूल कर लिया और मुसलमान हो गया इस मस्जिद की तामीर के लिए उसने अपने महल को गिरा कर उस महल की जगह इस शानदार मस्जिद की तामीर करवाई।और अपना महल दूसरी जगह बनवाया।

ये मस्जिद एक चबूतरे पर तामीर की गई है जिसकी ऊँचाई ज़मीन से 3 मीटर ऊपर है।इस चबूतरे के ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों के 6 दर्जे बनाये गए हैं जिसमे शानदार नक़्क़ाशी की गई है।ये मस्जिद इतनी बुलन्द वा बाला है कि इसको शहर के किसी भी हिस्से से देखा जा सकता है।

 दुनिया की सबसे बड़ी मिट्टी की मस्जिद  इसमें 2,000 से अधिक नमाजी एक साथ नमाज पढ़ सकते है  यह 1327 में बनाया गया था और हर साल मिट्टी की एक परत के साथ कवर किया जाता है ,  संयुक्त राष्ट्र ने इसे विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है। 

By Mohammad Murshid

Panjpoora ki Awaz


Wednesday, November 18, 2020

Mother teresa ke Vichaar


 1- खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते. लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है।

----Mother Teresa

महात्मा गांधी जी के विचार


 1- आप भी अपने आप में वह परिवर्तन लाए जो आप दुनिया मे देखना चाहते हैं।---- महात्मा गांधी

Dr APJ Abdul Kalam ke Vichar


 1- युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें-Dr APJ Abdul Kalam

Thursday, March 26, 2020

Corona Virus-Covid -19 क्या है और बचने के उपाय। न्यू अपडेट 10/04/2020

             
  CORONA VIRUS (COVID -19)  




चीन के वुहान से शुरू होकर पूरी दुनिया भर में फैले इस खतरनाक बीमारी Corona virus को
  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 95,750 से पार हो गईं हैं। और भारत में भी तेजी से फैल रहा है।
और इसके मरीज़ लगभग 16,04,000 से पार हो गए है।
कोरोना वायरस का मुख्य लक्षण तेज बुखार है. बच्चों और वयस्कों में अगर 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता है तभी यह चिंता का विषय है.

WHO के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर
 88 फीसदी को बुखार,
68 फीसदी को खांसी और कफ,
38 फीसदी को थकान,
 18 फीसदी को सांस लेने में तकलीफ,
14 फीसदी को शरीर और सिर में दर्द,
11 फीसदी को ठंड लगना और,
4 फीसदी में डायरिया के लक्षण दिखते हैं.
  नाक बहने को  कोरोना वायरस का लक्षण नहीं माना जा रहा है.


लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है. लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस को काबू में किया जा सकता है.
Corona Virus जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी सकती है, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके पहचान हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
क्या हैं इस बीमारी की पहचान?

जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी परेशानी होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है.

        Corona  Virus  के बचने के तरीके


1. सबसे ज़रूरी बात खांसी या जुकाम होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं ।

2. ट्यूशन , डांस और म्यूज़िक क्लासेस में बच्चों को न भेजें ।

3. डोर बेल को रोज़ाना 3 - 4 बार क्लीनिंग लिक्विड से साफ़ करें ।

4.  बाहर से खाना ऑर्डर करने और ऑनलाइन सामान मंगाने से बचें ।

5.  घर में कूरियर / पार्सल के लिए एक अलग टेबल रखें , ताकि डिलीवरी बॉय आपका पार्सल सीधे वहीं रखे और । आप उस पैकेज को एक दिन तक न छुएं ।


6.  अपने हाथों से मुंह को न छुएं . ये बात अपने बुजुर्गों और बच्चों को भी बताएं।

7.  पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कैब आदि से जितना हो सके सफ़र करने से बचें ।

8.  टीवी रिमोट , फ़ोन , लैपटॉप्स आदि को रोज़ाना कम से कम एक बार ज़रूर सैनेटाइज़ करें ।

9.  दूध का पैकेट पहले अच्छे से ' धोएं और अपने हाथों को भी धोएं उसके बाद ही बर्तन में पलटें ।

10. हर घंटे में एक बार अपने हाथों को धोएं चाहे ऑफ़िस  में हों या घर पर ।

11. ऑफ़िस या मार्केट से आने के बाद अपने पहने हुए कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और अपने हाथों - पैरों को अच्छे से धोएं।

12. काम वाली बाई को मेन डोर छूने से मना करें और सबसे पहले उसे हाथ धोने के लिए बोलें ।

13. जिम , स्विमिंग पूल और ऐसी दूसरी जगहों पर न जाएं।

14. घर के बुजुर्गों को वॉक या योगा पर जाने से रोकें।

WHO के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी-कभी बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।

COVID -19 TEST COST 



Iran | Free
China | Free
Europe | Free
America | Free
Sri Lanka | Free

Pakistan | ₹500
Bangladesh | ₹300

India | ₹4500







Sunday, February 23, 2020

Job in Varanasi

CURCURE PATH LAB ( In Varanasi )



DETAILS

POSITION TYPE.        FULL TIME
SALARY PERIOD.           MONTHLY
SALARY FROM.              4000
SALARY TO.                    10000

DESCRIPTION


Required young, energetic dynamic people to make sales in pathology. Pathology Sales Experience will be preferred.

               📞  CONTACT US 
                 9838715205

Salaam.Salaam kya hai? Salaam kise kahte hai? Salaam ka sahi Alfaaz.सलाम । सलाम क्या है ? सलाम किसे कहते हैं ? सलाम का सही अल्फाज।

  अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल लाहि व बरकातुह Assalamualaikum warahmatullahi wabarakatuhu  मेरे प्यारे दोस्तों,  आज हम जानेंगे सलाम के बारे में।...